Tuesday, 9 January 2018

इन उपायों को अपनाकर पायरिया दूर भगाएं

🔴– नींबू का रस मसूड़ों पर मलने से दांतों से निकलने वाला खून बंद हो जाता है।

🔴 – सुबह ब्रुश करने के बाद राई (सरसों) का तेल और नमक मिलाकर उंगली से दांतों व मसूड़ों की मालिश करनी चाहिए।

🔴 – बरगद, गूलर या पीपल में से किसी एक की बाहरी त्‍वचा (छाल) या उसकी कोमल डंठल लाकर उसका काढ़ा बना कर उससे गरारा करें। पायरिया में लाभ होगा।

🔴 – तिल के तेल को मुंह में दस-पन्‍द्रह मिनट तक रखकर गरारा करें। ऐसा करने से पायरिया में लाभ तो होता ही है साथ ही हिल रहे दांत भी मजबूत हो जाते हैं।

🔴– सरसों के तेल में नमक मिलाकर मलने से दांतों से निकलने वाला खून बंद हो जाता है।

🔴 – बबूल के कोयले के पाऊडर में नमक मिला कर मंजन करना चाहिए। पायरिया में लाभ होता है।

No comments:

Post a Comment