Tuesday, 2 January 2018

देशी गाय के घी से होने वाले लाभ*

💥.गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है। 

💥.हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को तलवो में मालिश करें जलन ठीक होता है। 

💥.हिचकी के न रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी। 

💥.गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।

💥गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है। 

💥.(20-25 ग्राम) घी व मिश्री खिलाने से शराब, भांग व गांझे का नशा कम हो जाता है। 

💥.नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तरोताजा हो जाताहै। 

💥.गाय का घी नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है। 

No comments:

Post a Comment