Sunday, 9 April 2017

जहर

☠ जहर/ विष ☠

कोई व्यक्ति अगर जहर खा लेता है तो उसे सब से पहले डॉक्टर के पास लेकर जाए, जहर खाने वाला व्यक्ति पहचान पाना मुश्किल है लेकिन फिर भी बता देता हु की ऐसा व्यक्ति आप से अगर बहकी बहकी बाते करने लगे तो बातो से पहचान ले की इसने कुछ जहर खाया हो पर याद रहे की उसे इस बात की भनक न हो की आप को पता चला। आप आस पास में जहर की बोतल या खली डब्बी दिखती है नहीं। किस तरह का जहर खाया है यह जान ले। डॉक्टर के पास जाते समय पहले उसे तम्बाखू मिलाया हुवा १ गिलास पानी पिलाकर उल्टी करने दे। तम्बाखू ना हो तो घी पिलाये। घी ना मिले तो महिला के लंबे बालो को मुह में घुसाए जिससे उल्टी हो जाये। याद रहे की उल्टी होना जरुरी है। उल्टी से जहर बहार निकल जायेगा।

No comments:

Post a Comment