🔥 गर्मी में लू लगना 💥
तेज गर्मी के कारन किसी को अचानक लू लग जाती है बार बार प्यास लगना, चक्कर आना, आँखों में जलन, आंखे जलना, धड़कन तेज हो जाती है, सर चकरा जाता है, भारी सरदर्द होने लगता है और ऐसे में रोगी बेहोश भी हो सकता है। इस हालात में आप को सब से पहले रोगी को ठंडी छाव में या ठंडी जगह पे ले जाना है। मरीज के कपडे उतार कर उसके छाती पे, पेट पे, गले और रीढ़ पे बर्फ का ठंडा पानी डाले या फिर ठन्डे पानी से बॉडी को पोछे। मरीज को आम का जूस या फिर निम्बू शरबत भी दे सकते है।
No comments:
Post a Comment