Sunday, 9 April 2017

बिजली का करंट

बिजली का करंट :-

अगर कोई व्यक्ति बिजली के तार से या किसी बिजली के साधन से चिपक जाये तो तुरंत मैन स्विच बंद कर दे। जो व्यक्ति करंट से चिपका है उसको लकड़ी से दूर करे। या अपने हाथो को रबर से लपेट ले और खुद ही उसे दूर कर सकते है केवल आप ऐसा लकड़ी के चीज पे खड़ा रहकर ही करे। अगर बेहोश हो जाता है तो तुरंत उसे जमीन पे लेटा दे और उसके हाथ पैरो के तलुवो को रगड़कर शरीर को गर्मी देने की कोशिश करे। गरम दूध में चीनी डालकर उसको पिलाना चाहिए दूध न हो तो चाय बनाकर दे। बेहोश हो तो रोगी को मुह से साँसे दे। यह सिलसिला शुरू होते ही सब से पहले डॉक्टर को बुला ले या गाडी में भी यह प्रयोग करे और डॉक्टर के पास ले जाये।

http://www.samyakyogahs.com/

https://samyakyogp.blogspot.com/

https://www.facebook.com/pragyaputrabharat

https://g.co/kgs/qWE2Ic

No comments:

Post a Comment