Friday, 14 October 2016

योग से आशय

योग से आशय:-)

आप अगर हर रोज योग करना.... ना सिर्फ आपको शारीरिक रुप से फिट रखता है;  बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। योग से जहां एक तरफ आप शारीरिक समस्याओं पर काबू पा सकते हैं वहीं इसमें दिमागी समस्याओं को दूर करने की भी क्षमता होती है। तो आप नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करेगें;;  तब आप को लगेगा की वास्तव मे योग ही जिन्दगी का चरम सुख का साधन है।

🌻सम्यक योग परिवार सूरत गुजरात🌻

No comments:

Post a Comment