कई रोगों के उपचार में फायदेमंद है लौंग*
🔴किसी भी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या होने पर लौंग का प्रयोग किया जा सकता है। त्वचा रोग होने पर चंदन के बूरे के साथ लौंग का लेप लगाने से फायदा होता है।
🔴पेट में गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में दो लौंग पीसकर डालें। उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पी लीजिए, पेट की गैस खत्म हो जाएगी।
🔴दांतों में दर्द होने पर नींबू के रस में दो से तीन लौंग को घिसकर लगा लीजिए, दांत दर्द में राहत मिलेगी।
🔴लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाती है।
🔴मुंह में छाले होने पर
लौंग चबाने से फायदा होता है।
🔴लौंग पीसकर गर्म पानी के साथ खाने से जुकाम और बुखार ठीक होता है।
🔴गर्दन में दर्द या फिर गले में सूजन होने पर लौंग को सरसों के तेल के साथ मालिश करने पर दर्द खत्म हो जाता है।
🔴लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है, इससे पाचक रसों का स्राव बढ़ता है।यदि पेट में कीड़े हैं तो खाने में लौंग का सेवन राहत देता है।
🔴लौंग को पीसकर मिश्री की चाशनी या शहद के साथ लेना भी लाभकारी है।
🔴लौंग खाने से शरीर में श्वेत रक्त कण बढ़ते हैं, जिससे शरीर मजबूत होता है।
🔴दमा रोग के इलाज में भी लौंग बहुत फायदेमंद है।
No comments:
Post a Comment