*👨🏻👉🏿बच्चों में सर्दी और खांसी के घरेलु उपचार👈🏿👩🏻*
*🌺 हमारे देश में हर तीन महीने पर मौसम बदल जाता है। इस बदलते हुए मौसम में हमारे नाज़ुक से बच्चे कई बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं। कहीं आपके बच्चे को भी मौसम की मार ने आहत तो नहीं कर दिया है ? आपका बच्चा यदि सर्दी - जुकाम से परेशान है, उसकी तबियत अनमनी है, तो घबराइए नहीं। हर साल बहुत सारे बच्चे कमजोर होने की वजह से सर्दी खाँसी का शिकार होते हैं। नवजात बच्चे तो अपने जीवन के पहले साल ही लगभग 7 बार सर्दी खाँसी के शिकार होते हैं। ऐसे में घरेलू उपचार बच्चों को सर्दी- खाँसी में राहत पहुँचा सकते हैं।*
*👩🏻👉🏿 सर्दी - जुकाम और खाँसी (cold cough and sore throat) को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार (home remedy) दिये जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपके बच्चे को सर्दियों में काफी आराम मिलेगा।*
🌺1⃣👉🏿 एक कप सरसो के तेल में अजवाइन और लहसुन की दस कलियां लेकर उसे पकाए, थोड़ा ठंडा होने पर उससे बच्चे की मालिश करे। सरसों के तेल, लहसुन और अजवाइन में कीटाणु-रोधक और विषाणु-रोधक गुण होते हैं। यह आपके बच्चे को काफी मात्रा में आराम प्रदान करने में सहायता करता है।
🌺2⃣👉🏿 सहजन की कोमल हरी पत्तियों को तोड़ें। एक मोटी पेनी वाली कढ़ाई में १/२ कप नारियल तेल गर्म करें और उसमें मुट्ठीभर सहजन की पत्तियां डालें। पत्ते सूख जाने के बाद, आप कढ़ाई को आंच से हटा सकती हैं। सर्दी, खांसी और कफ जमा होने पर इस तेल को अपने बच्चे के बालों के तेल के रूप में प्रयोग करें।
🌺3⃣👉🏿 बच्चे को मौसम के अनुसार कपड़े पहनाएं। उसे गर्म रखने के लिए एक के ऊपर एक कपड़े पहनाएं। बच्चों का शरीर बड़ों की तुलना में अपना तापमान नियंत्रित करने में सक्षम नहीं होता है। इसीलिए बच्चों को बड़ों की तुलना में एक लेयर एक्स्ट्रा कपडे पहनने की आवश्यकता होती है। इससे बच्चे ठण्ड से बचे रहेंगे। लेकिन अगर थोड़ी गर्मी हो जाये तो बच्चे आसानी से कपड़ों के एक लेयर को उतार के कम कर सकते हैं ।
🌺4⃣👉🏿 बच्चे को सर पे ऐसी टोपी पहना के रखें जिससे की उसके कानो में ठंडी हवा ना घुसे। एक बात जो बच्चे नहीं बता पाते हैं वो यह है की ठण्ड की वजह से उनके कानो में बहुत दर्द होता है। शिशु के लिए एक बेहतरीन टोपी का उदहारण इस प्रकार की टोपी शिशु को ठण्ड, सर्दी और जुकाम के हर खतरे से बचाती है।
🌺5⃣👉🏿 बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिये अपना और बच्चे का हाथ साफ रखे। बच्चे को कुछ खिलाने से पहले हैण्ड वाश करे।
🌺6⃣👉🏿 सोते हुए बच्चे का सिर ऊपर रखे, जिससे वह आसानी से साँस ले सके।
🌺7⃣👉🏿 बच्चों के सर्दी-खांसी में अजवाइन का काढ़ा पिलायें।
🌺8⃣👉🏿 सर्दी-खांसी के दौरान सूप बहुत आरामदायक भोजन होता है। आप सब्जियों का गर्म सूप दे सकती हैं।
🌺9⃣👉🏿 आधी कटोरी देसी गाय घी में एक गांठ अदरक पीस कर उसमें २५ ग्राम गुड़ डालकर पकालें। ठंडा होने पर थोड़ा - थोड़ा बच्चे को खिलाये। यह खाँसी की अचूक दवा है।
🌺🔟👉🏿 बच्चे को गर्म पानी में गुड़, जीरा और काली मिर्च का मिश्रण दे। सर्दी, खांसी और गले में खराश होने पर यह मिश्रण असरदार होता है।
🌺1⃣1⃣👉🏿 जीरे और मिश्री दोनों को महीन पाउडर में पीस लें। जब भी आपके बच्चे को खांसी आती है तो उसे यह मिश्रण दें।
🌺1⃣2⃣👉🏿 लहसुन की एक छोटी कली लें, इसे पीसें, और थोड़ा पुराना गुड मिलाकर पेस्ट बनाएं। दिन में एक या दो बार इसे दें।
🌺1⃣3⃣👉🏿 नींबू के रस, दालचीनी पाउडर और गुड पुराना का मिश्रण तैयार करें। यह सर्दी और खांसी के वायरस से लड़ने के लिए बहुत अच्छा होता है।
🌺1⃣4⃣👉🏿 आँवला धुल कर उबाल ले, उसका बीज निकाल कर फेंक दें। आँवले को पीस कर, कड़ाही में थोड़ा सा देसी घी डालकर हलुवा की तरह पकाले। उसमें उसी मात्रा में गुड़ भी डाले। थोड़ा ड्राई फ्रूट डाल कर उसे तैयार कर ले और उसे अपने बच्चे को एक - एक चम्मच रोज खिलाएं।