Monday, 11 September 2017

भीगें चने


भीगें चने के अन्दर वो ताकत होती है जिसके बारे हम सोच भी नहीं सकते हैं!यह हमें मानसिक रूप से ताकत देती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाता है!बात करें देसी चने की तो यह न्यूट्रीएंड्स के मामले में बादाम जैसे महंगे ट्राई फ्रूट से भी ज्यादा फायदेमंद है! भींगे हुए चने में प्रोटीन फायबर मिनरल और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है! यदि अभी तक आप ने भींगे चने नहीं खाए हैं तो आज से ही स्ट्रार्ट कीजिये!

आइए देखतें हैं इसके बेस्ट फायदे!

1.कब्ज से राहत

आजकल कब्ज की बीमारी काफी खतरनाक साबित हो रही है! कब्ज के वजह से बहुत सारी बीमारियाँ हो सकती है इसलिए कब्ज से बचना बहुत जरुरी है भींगे हुए चने में फाईबर मौजूद होते हैं जो कि हमारे पाचन तंत्र को सही करने में मदद करती है और पेट को साफ करता है! पेट साफ रहेगा तो आप हर बीमारी से दूर रह सकते हैं क्योंकि ज्यादातर बीमारी पेट साफ नहीं होने के वजह से होती है!

2.पेशाब की समस्या

आज कल पेशाब बार-बार आना आम बात हो हो गई है लेकिन इसे हल्के में मत लीजिये! पेशाब का बार-बार आना एक खतरनाक बीमारी का रूप धारण कर सकता है! रोज भींगे चने खाने से बार-बार पेशाब आना बंद हो जाता है इसीलिए रोज भींगे चने का सेवन करना चाहिए!

3.वजन का बढ़ना

कौन नहीं चाहता कि वह हेल्थी और ताकतवर बने सभी चाहते होंगे तो यदि आप भी हेल्थी और ताकतवर बनना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट चना खाने की आदत डाले! पतले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है!

4.किडनी के बीमारी से बचाव

दोस्तों चने के अन्दर फास्फोरस होता है हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाता है और किडनी से अतिरिक्त नमक को बाहर किडनी रोग होने से बचाता है!

5.स्वस्थ हृदय

भींगे हुए चने कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करता है जिससे हार्ट से जुडी बीमारी से बचाव होता है और हार्ट स्वस्थ रहता है!

No comments:

Post a Comment