Monday, 18 September 2017

योग के साथ मनोयोग

योग के साथ मनोयोग…. 

योगमय जीवन-अगर आप चाहते हैं कि योग एक तरह से आपके जीवन में अंकित हो जाए, तो इसके लिए अनुशासन और समर्पण की जरूरत होती है।
योग से शरीर के संतुलन को बरकारार रखने में महत्त्व पूर्ण मदद मिलती है। लेकिन इसे करने में शरीर के गलत तरीके से बैठने और लेटने से दर्द में भी निजात मिलता है।
सुबह जल्दी जागकर सूर्य की रोशनी के साथ योग करते है, तो आनन्द की अनुभूति होती है हमारा जीवन खूबसूरती से भर जाता हैं, सूर्य से हमको विटामिन डी मिलता है,
जिससे हमारे शरीर की सभी हड्डियों के लिए काफी लाभदायक है, योग के माध्यम से हम अपनी जिंदगी को एक उच्च शिखर तक पहुँचाते है और बेहतरीन जिंदगी की राह पर चलते है,  
योग से मन मष्तिस्क को अन्तः शांति और हमारे शरीर को स्फूर्ति  पर्याप्त मात्रा में मिलती है, जिससे हमारा शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ रख सकते है, योग  की सहायता लेकर सामान्य स्तर  का व्यक्ति  प्रखर प्रतिभावान और असफलता को सफलता में न केवल बदल सकता है, बल्कि जैसा चाहे वैसा अपने को सवार सकता है, और आस पास रहने वाले को भी प्रेरित कर सकते है योग को हम जीवन का एक अभिन्न अंग मानकर चलते है, तो योग द्वारा शारीरिक और मानसिक विकारों से मुक्ति प्राप्त करके हम एक अच्छा शरीर स्वास्थ्य शरीर, और निरोग जीवन जी सकने में सफल होते है….
अगर हम नियमित रूप से योग करते है तो हमारे शरीर का रक्त संचार बेहतरीन तरीके से होता है जो कि शरीर की त्वचा में निखार लाता  है, ऐसे में हमारे  चेहरे पर झुर्रियों के आलावा ऐसे कई समस्याओं से हमे मात दिलाती है और हम बहोत ही शानदार जीवन यापन करते हुये अपनी जिंदगी को एक मुख्य उद्देश्य की ओर अग्रसित करते है,  हम किसी भी चीज को मनोयोग से करते है तो हम जल्दी सफलता प्राप्त करते है
हमारे ऋषिओं ने अनादिकाल से योग को अपने जीवन में जी करके न शिखर तक पहुँचे है बल्कि पुरे दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है अभी भी हम योग के अनुसार बताये गये मार्ग पर चलकर हम एक उच्च शिखर तक पहुंच सकते है, हम अगर योग को मनोयोग के साथ करते है तब हम वो हो सकते है जो हमे होना चाहिए हम योगमय जीवन जीने वाला एक खूबसूरत व्यक्ति हो सकते है...
......साइंटिस्ट रेवा........

Friday, 15 September 2017

गाय के घी से... स्वास्थ्य ...

गाय के घी से... स्वास्थ्य ...
1.गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर होता है।
2.गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है।
3.गाय का घी नाक में डालने से लकवा का रोग में भी उपचार होता है।
4.(20-25 ग्राम) घी व मिश्री खिलाने से शराब, भांग व गांझे का नशा कम हो जाता है।
5.गाय का घी नाक में डालने से कान का पर्दा बिना ओपरेशन के ही ठीक हो जाता है।

6.नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तरोताजा हो जाताहै।
7.गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बाहर निकल कर चेतना वापस लोट आती है।
8.गाय का घी नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है।
9.गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।
10.हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को तलवो में मालिश करें जलन ठीक होता है।

11.हिचकी के न रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी।
12.गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।
13.गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता है
14.गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है।
15.अगर अधिक कमजोरी लगे, तो एक गिलास दूध में एक चम्मच गाय का घी और मिश्री डालकर पी लें।

16.हथेली और पांव के तलवो में जलन होने पर गाय के घी की मालिश करने से जलन में आराम आयेगा।
17.गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से रोकता है और इस बीमारी के फैलने को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है।
18.जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है और चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय का घी खाएं, हर्दय मज़बूत होता है।
19.देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।
20.घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शक्कर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बाँध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा गुनगुना दूध घूँट-घूँट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है, पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान बनता है.

21.फफोलो पर गाय का देसी घी लगाने से आराम मिलता है।
22.गाय के घी की झाती पर मालिस करने से बच्चो के बलगम को बहार निकालने मे सहायक होता है।
23.सांप के काटने पर 100 -150 ग्राम घी पिलायें उपर से जितना गुनगुना पानी पिला सके पिलायें जिससे उलटी और दस्त तो लगेंगे ही लेकिन सांप का विष कम हो जायेगा।
24.दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह शाम डालनेसे माइग्रेन दर्द ठीक होता है।
25.सिर दर्द होने पर शरीर में गर्मी लगती हो, तो गाय के घी की पैरों के तलवे पर मालिश करे, सर दर्द ठीक हो जायेगा।

26.यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। वजन भी नही बढ़ता, बल्कि वजन को संतुलित करता है ।यानी के कमजोर व्यक्ति का वजन बढ़ता है, मोटे व्यक्ति का मोटापा (वजन) कम होता है।
27.एक चम्मच गाय का शुद्ध घी में एक चम्मच बूरा और 1/4 चम्मच पिसी काली मिर्च इन तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाट कर ऊपर से गर्म मीठा दूध पीने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।
28.गाय के घी को ठन्डे जल में फेंट ले और फिर घी को पानी से अलग कर ले यह प्रक्रिया लगभग सौ बार करे और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें। इस विधि द्वारा प्राप्त घी एक असर कारक औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे त्वचा सम्बन्धी हर चर्म रोगों में चमत्कारिक कि तरह से इस्तेमाल कर सकते है। यह सौराइशिस के लिए भी कारगर है।
29.गाय का घी एक अच्छा (LDL) कोलेस्ट्रॉल है। उच्च कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को गाय का घी ही खाना चाहिए। यह एक बहुत अच्छा टॉनिक भी है।
30.अगर आप गाय के घी की कुछ बूँदें दिन में तीन बार, नाक में प्रयोग करेंगे तो यह त्रिदोष (वात पित्त और कफ) को संतुलित करता है।

Wednesday, 13 September 2017

पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें*.....

पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें*.....

1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है.

2. रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.

3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.

4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हर्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.

5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिससे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौर्दय को बढ़ाते हैं.

6. शरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.

7. कैंसर खत्म करती है हल्दी. हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है. हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आप भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें.👏🙏

www.samyakyogahs.com

Monday, 11 September 2017

भीगें चने


भीगें चने के अन्दर वो ताकत होती है जिसके बारे हम सोच भी नहीं सकते हैं!यह हमें मानसिक रूप से ताकत देती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाता है!बात करें देसी चने की तो यह न्यूट्रीएंड्स के मामले में बादाम जैसे महंगे ट्राई फ्रूट से भी ज्यादा फायदेमंद है! भींगे हुए चने में प्रोटीन फायबर मिनरल और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है! यदि अभी तक आप ने भींगे चने नहीं खाए हैं तो आज से ही स्ट्रार्ट कीजिये!

आइए देखतें हैं इसके बेस्ट फायदे!

1.कब्ज से राहत

आजकल कब्ज की बीमारी काफी खतरनाक साबित हो रही है! कब्ज के वजह से बहुत सारी बीमारियाँ हो सकती है इसलिए कब्ज से बचना बहुत जरुरी है भींगे हुए चने में फाईबर मौजूद होते हैं जो कि हमारे पाचन तंत्र को सही करने में मदद करती है और पेट को साफ करता है! पेट साफ रहेगा तो आप हर बीमारी से दूर रह सकते हैं क्योंकि ज्यादातर बीमारी पेट साफ नहीं होने के वजह से होती है!

2.पेशाब की समस्या

आज कल पेशाब बार-बार आना आम बात हो हो गई है लेकिन इसे हल्के में मत लीजिये! पेशाब का बार-बार आना एक खतरनाक बीमारी का रूप धारण कर सकता है! रोज भींगे चने खाने से बार-बार पेशाब आना बंद हो जाता है इसीलिए रोज भींगे चने का सेवन करना चाहिए!

3.वजन का बढ़ना

कौन नहीं चाहता कि वह हेल्थी और ताकतवर बने सभी चाहते होंगे तो यदि आप भी हेल्थी और ताकतवर बनना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट चना खाने की आदत डाले! पतले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है!

4.किडनी के बीमारी से बचाव

दोस्तों चने के अन्दर फास्फोरस होता है हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाता है और किडनी से अतिरिक्त नमक को बाहर किडनी रोग होने से बचाता है!

5.स्वस्थ हृदय

भींगे हुए चने कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करता है जिससे हार्ट से जुडी बीमारी से बचाव होता है और हार्ट स्वस्थ रहता है!

Sunday, 10 September 2017

किशमिश के फायदे..

किशमिश इतनी लाभदायक है कि आप सोच भी नहीं सकते।
#आइये जानते हैं #

किशमिश जिसे हम सभी सूखे मेवे के रूप में जानते है यह इतनी लाभदायक है कि आप सोच भी नहीं सकते।इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर पाया जाता है जो कि हमारे शरीर को कितनी ही बिमारियों से बचाता है। इसे रोजाना सुबह खाली पेट खाने से कितने  ही फायदे होते हैं। इसे खाने से खून बनता है और वायु, पित्त, कफ आदि सभी तरह के दोष दूर होते है। यदि आप  किशमिश खाते है तो आप दूध जितने गुण इससे लेते है। दूध के अभाव में इसे प्रयोग किया जा सकता है। यह पचने में बहुत हल्की होती है। कई रोगों में इसका उपयोग दवाई के रूप में भी किया जाता है।

1.इसके रोज़ाना सेवन करते रहने से आपकी त्वचा में चमक वापस आने लगेगी और चेहरे की झुर्रियां भी बिल्कुल खत्म हो जाएँगी।
2.इसके सेवन से आपकी पाचन क्रिया ठीक रहेगी जिससे आपका पेट बिल्कुल स्वस्थ रहेगा और आप फिट रहेगें।
3.किशमिश के पानी का रोज़ सेवन करने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी नियंत्रण में रहेगा।जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा नहीं रहता।
4.यदि आपको कब्ज की शिकायत है तो किसमिश आपके लिए काफी फायदेमंद है।
5. लीवर संबंधित परेशानियां दूर करने में किशमिश का बहुत बड़ा योगदान है।इसके लगातार सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिनज बाहर निकल जाते है और किडनी खराब होने का खतरा टल जाता है।
6.हर मेवे की तरह यह भी वजन बढाने में मददगार साबित होती है क्‍योंकि इसमें  ग्‍लूकोज़ पाया जाता है जिससे एनर्जी मिलती है।
7.इस में भारी मात्रा में आयरन होता है जो कि सीधे एनीमिया से लड़ने की शक्‍ति रखता है। खून को बनाने के लिये विटामिन बी कॉमप्‍लेक्‍स की जरुरत को भी यही किशमिश  पूरी करती है।
8.किसी शराबी की अगर शराब़ छुडानी हो तो उसे प्रतिदिन 10 से 12 ग्राम किशमिश खाने को दें जिससे वह कुछ ही दिनों में इस लत से छुटकारा पा लेगा।
9.यदि आपको अक्सर चक्कर आते हैं, कमजोरी महसूस होती है तो हो सकता है कि आप लो ब्लड प्रेशर के शिकार हों एेसे में आप 40 दिन तक रोज़ 32 भिगोई हुई किशमिश खाएगें तो इससे निजा़त पा लेगें।
10.किशमिश खाने से हड्डियां बहुत मजबूत बनती है।जिससे घुटनों की समस्या नहीं होती।

Friday, 8 September 2017

खांसी के आयुर्वेदिक उपाय:

*खांसी के आयुर्वेदिक उपाय: -

       अदरक का सूखा हुआ रूप सौंठ होता है। इस सौंठ को पीस कर पानी में खूब देर तक उबालें। जब एक चौथाई रह जाए तो इसका सेवन गुनगुना होने पर दिन में तीन बार करें। तुरंत फायदा होगा।

काली मिर्च, हरड़े का चूर्ण, अडूसा तथा पिप्पली का काढ़ा बना कर दिन में दो बार लेने से खांसी दूर होती है।

हींग, काली मिर्च और नागरमोथा को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर गोलियाँ बना लें। प्रतिदिन भोजन के बाद दो गोलियों का सेवन करें। खांसी दूर होगी। कफ खुलेगा।

पानी में नमक, हल्द‍ी, लौंग और तुलसी पत्ते उबालें। इस पानी को छानकर रात को सोते समय गुनगुना पिएं। सुबह खांसी में असर दिखाई देगा। नियमित सेवन से 7 दिनों के अंदर खांसी का नामो निशान नहीं रहेगा।